एक अच्छी और हेल्दी लाइफ जीने के लिए कुछ आदतों को अपनाना जरूरी होता है लेकिन कई बार ये अच्छी आदतें भी आपको नुकसान पहुंचा देती हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि हेल्दी हैबिट्स को अपनाएं और जिंदगीभर उनका पालन करें. हालांकि कई शोध में ये दावा किया गया है कि जरूरत से ज्यादा हर चीज करना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. हेल्दी खाना ही नहीं कुछ हेल्दी आदतों को जरूरत से ज्यादा करना भी आपके हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकता है. आइए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ अच्छी आदतों के बारे में जिन्हें ज्यादा करने से ये आपको काफी अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं.
ज्यादा ब्रश करना
कुछ लोग अपने दांतों को चमकदार और कीटाणुमुक्त रखने के लिए दिन में कई बार और जोर-जोर से ब्रश करते हैं. आपको बता दें कि जोर-जोर से दांतों पर ब्रश करने से आपके दांतों पर चढ़ी इनेमल उतरने लगती है और आपके मसूड़े छिलने लगते हैं. यह कई अन्य दांतो से जुड़ी समस्याओं को पैदा कर सकता है. आपको बता दें कि जरूरत से ज्यादा ब्रश करने से दांतों को नुकसान पहुंचता है. दांतो को अच्छा बनाए रखने के लिए एक नरम टूथब्रश का इस्तेमाल करें. दांतों पर धीरे-धीरे हाथ चलाएं.
अधिक फाइबर का सेवन
अधिक मात्रा में फाइबर के सेवन से आपका पेट फूला हुआ और पेट में गैस का दबाव महसूस हो सकता है. अगर आप फाइबर का सेवन बढ़ाना चाहते हैं, तो सप्ताह में एक से दो सर्विंग्स अपनी नियमित डाइट में शामिल करके इसकी शुरुआत करें. आप साबुत अनाज की रोटी और आलू के चिप्स को सेब से बदलकर एक छोटी शुरुआत कर सकते हैं. दरअसल ज्यादा फाइबर खाने से आपके हेल्थ को नुकसान पहुंच सकता है.
जरूरत से ज्यादा नींद
कुछ लोगों के लिए सात से आठ घंटे की नींद एक बड़ी बात होती है जबकि कुछ लोग बहुत लंबे समय तक बिस्तर में पड़े रहना पसंद करते हैं. ज्यादा देर तक सोना आपके हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकता है. एक स्टडी में पाया गया कि जो लोग हर दिन 9 घंटे से अधिक सोते हैं, उनमें सात से आठ घंटे तक सोने वाले लोगों की तुलना में अल्जाइमर विकसित होने की संभावना दो गुना अधिक होती है.