सोमवार यानी दो मार्च 2020 की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया को छोड़ने का विचार प्रकट किया। पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई कि सोशल मीडिया पर एक्टिव दुनिया के टॉप नेताओं में से एक पीएम मोदी आखिर सोशल मीडिया को अलविदा करने का प्लान क्यों बनाने लगे। इस ट्वीट के बाद नरेंद्र मोदी और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की एक मुलाकात चर्चा में आ गई है जिसमें जुकरबर्ग ने पीएम मोदी से मिलने के बाद अपनी फेसबुक प्रोफाइल फोटो बदल डाली थी। आइए जानते हैं पूरा वाकया...
मार्क जुकरबर्ग ने बदली फेसबुक प्रोफाइल फोटो
2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक के मुख्यालय टाउन हॉन मीटिंग के लिए गए थे, तब मार्क जुकरबर्ग ने उनसे मिलने के बाद अपनी फेसबुक प्रोफाइल फोटो बदली थी। जुकरबर्ग ने फोटो के साथ तिरंगा लगाकर लिखा था कि मैं डिजिटल इंडिया का समर्थन करता हूं और यही वजह है कि मैने अपनी प्रोफाइल फोटो बदली है। उन्होंने आगे लिखा थी कि डिजिटल इंडिया से भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इंटरनेट जैसी सेवाएं मिलेंगी। इसके बाद से ही मोदी और जुकरबर्ग के फॉलोअर्स ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो बदली थी।