तकनीक के इस दौर में स्मार्टफोन ने लोगों की जिन्दगी में अपनी अलग और अहम जगह बनाई है। इतना ही नहीं अब लोग अपनी दिनचर्या में सबसे ज्यादा इस गैजेट का इस्तेमाल करते हैं। फोन के ज्यादा यूसेज को देखते हुए साइबर सुरक्षा सेवाएं देने वाली कंपनी नॉर्टन लाइफलॉक ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, कम कीमत वाले डाटा प्लान और किफायती कीमत वाले स्मार्टफोन की वजह से लोग टीवी और म्यूजिक सिस्टम छोड़ इन गैजेट का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, शहरों में करीब 91 फीसदी लोगों का मानना हैं कि स्मार्टफोन ने टीवी की जगह ली है।
स्मार्टफोन ने कैमरा और अलार्म घड़ी की भी जगह ली
नॉर्टन लाइफलॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, 87 फीसदी लोगों का मानना हैं कि स्मार्टफोन ने कैमरा का जगह ली है। वहीं, 80 फीसदी लोगों के अनुसार अलार्म घड़ी और 72 फीसदी के अनुसार म्यूजिक सिस्टम की जगह ली है। इसके अलावा रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि फोन चोरी या गुम हो जाने पर पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा घबरा जाती हैं। वहीं, 60 फीसदी पुरुषों और 72 फीसदी महिलाओं का मानना हैं कि वह बिना स्मार्टफोन के नहीं रह सकते हैं।