मुश्किल नहीं है VIP मोबाइल नंबर खरीदना, यहां जानें पूरा तरीका
मोबाइल के इस दौर में आपको अपने या किसी और के नंबर को याद रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन, अब फोन नंबर का महत्व पहले से कहीं ज्यादा हो गया है। बैंकिंग से लेकर आधार या पैन कार्ड की वेरिफिकेशन के लिए फोन नंबर की जरूरत पड़ती है। इन सब के अलावा मोबाइल नंबर पहचान के साथ-साथ स्टेटस सिंबल बन गया है। यही वजह है कि हम अक्सर नया सिम लेते समय आसानी से याद हो जाने वाले नंबर तलाश की करते हैं। हालांकि, हमें अपनी पसंद का नंबर नहीं मिलता है। इस समस्या को देखते हुए वोडाफोन और सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने खास सेवा शुरू की है, जिसके जरिए आप अपनी पसंद का नंबर प्राप्त कर सकते है। तो आइए जानते हैं वोडाफोन और बीएसएनएल की इस प्रक्रिया के बारे में...

 


प्रीमियम नंबर के फायदे



साधारण फोन नंबर की तुलना में प्रीमियम नंबर बहुत बेहतर है, क्योंकि इन नंबर्स को आसानी से याद रखा जाता है। इसके साथ ही आप इन नंबर्स का उपयोग अपने कारोबार में कर सकते है और इससे आपके क्लाइंट्स पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। इतना ही नहीं इन नंबर्स से आपके कारोबार की बाजार में अलग पहचान बनेगी।