पिछली बार EU के जो सांसद कश्मीर के दौरे पर गए थे वह भी दक्षिणपंथी विचारधारा से जुड़े हुए थे. इंडिया टुडे की डाटा इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) ने तब अपनी रिसर्च में पाया कि EU प्रतिनिधिमंडल के 17 नेता सोशल मीडिया पर भी अपनी दक्षिणपंथी विचारधारा के लिए जाने जाते हैं. साथ ही इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य राष्ट्रवादी, अप्रवासी विरोधी कट्टर इस्लामिक विचारों के प्रखर आलोचक थे. पिछले दौरे पर गए दल के चार सदस्य फ्रांस की रिपब्लिकन पार्टी से ताल्लुक रखते हैं.
कैसे अलग है दौरा