EU सांसदों से कितना अलग 17 विदेशी राजनयिकों का मौजूदा कश्मीर दौरा

  • 17 विदेशी राजनयिकों का कश्मीर दौरा

  • पिछली बार गए थे 23 EU सांसद

  • केंद्र ने इस बार दी आधिकारिक मंजूरी


जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आज से 17 देशों के विदेशी राजनयिक कश्मीर दौरे पर हैं. इस पहले अक्टूबर में यूरोपीय संसद के 23 सदस्यों ने कश्मीर का दौरा कर वहां के हालात का जायजा लिया था. इस दौरे को लेकर काफी राजनीति हुई थी क्योंकि विपक्ष का आरोप था कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों के नेताओं के कश्मीर जाने की इजाजत नहीं दी जबकि इन नेताओं को घाटी के दौरे की इजाजत दी गई थी.


पिछली बार जब यूरोपीय संघ के 23 सांसद कश्मीर के दौरे पर गए थे तब उन्होंने अपना निजी दौरा बताया था जिसे लेकर सियासी घमासान मच गया था. लेकिन इस बार केंद्र सरकार की अनुमति से 17 राजनयिकों का दल घाटी जा रहा है जिसमें लैटिन अमेरिकी और अफ्रीकी देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं. केंद्र सरकार ने इन देशों के आग्रह के बाद उनसे राजनयिकों की लिस्ट मांगी थी जिन्हें वह कश्मीर दौरे पर भेजना चाहते हैं. यह दल घाटी में उप राज्यपाल समेत सिविल सोसायटी के सदस्यों से मुलाकात कर वहां के जमीनी हालात का आकलन करेगा.