केरल जगह आपको देंगी सुकून

दिल्ली के प्रदूषण के बाद तो आपको केरल किसी जन्नत से कम नहीं लगेगा. यहां की सुंदरता और मनमोहक दृश्य हर साल पहसे से भी ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.  केरल को भारत का सबसे स्वच्छ और खूबसूरत शहर माना जाता है. छुट्टियों में यहां घूमने से बेहतर जगह कुछ और नहीं हो सकती. यहां की हरियाली से लेकर पहाड़ियों तक में आप खो जाएंगे. केरल में अलेप्पी, मुन्नार, थेककडी, कोवलम, कुमारकोम और वायनाड जरूर घूमने जाएं.