आईआईटी, एनआईटी और आईआईईएसटी के निदेशकों के सम्मेलन का आयोजन

राष्ट्रपति भवन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी) और भारतीय अभियांत्रिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, शिवपुर के निदेशकों के एक सम्मेलन का 19 नवंबर को आयोजन करेगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि यह सम्मेलन शैक्षणिक संस्थानों के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नियमित संवादों का हिस्सा है जो 152 केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के कुलाध्यक्षों की अपनी क्षमता के तहत ये संवाद करते हैं।इस सम्मेलन में 23 आईआईटी, 31 एनआईटी और आईआईईएसटी, शिवपुर के निदेशकों के अलावा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक', एचआरडी मंत्रालय के राज्य मंत्री, सचिव (उच्च शिक्षा) संजय धोतरे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव एवं एआईसीटीई के प्रमुख अनिल सहस्रबुद्धे भी शामिल होंगे।