बेंगलुरू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन ''अच्छा'' रहा और ''कम समय में चीजों को ठीक कर यह उस स्तर तक पहुंची है।'' महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस को वोट देने वाले मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि यह अच्छा परिणाम है... लोग कांग्रेस के साथ हैं।''
संवाददाताओं से बात करते हुए खड़गे ने कहा, ''कम समय में चीजों को दुरूस्त करते हुए हम इस स्थिति में पहुंचे हैं।''उन्होंने कहा, ''हरियाणा में उनके (भाजपा) पास स्पष्ट बहुमत नहीं है। अगर विपक्ष के सभी दल एक साथ आ जाएं वहां सरकार बन सकती है, अभी रूख अपनाना है, एक बार यह तय होने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि हम वहां सरकार बना रहे हैं अथवा नहीं।''